मन अतिसुंदर" के आज के एपिसोड में बहुत दिलचस्प घटनाएं देखने को मिलेंगी। रानी को राधिका का खेल समझ में आने लगता है और वह उसे एक कमरे में बंद कर देती है। राधिका बाहर निकलने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन सफल नहीं हो पाती। रानी नीचे जाकर अपने भाई को बताती है कि राधिका कोई भूत नहीं है, बल्कि यह सब उसका नाटक है। यह सुनकर दिव्यम चौंक जाता है। अब देखना है कि दिव्यम इस बिगड़ी हुई स्थिति को कैसे संभालता है। #manoranjannews #dangaltv #manatisundar #मनअतिसुंदर #radhika #divyum #rani<br />
